Menu
blogid : 10099 postid : 99

युद्ध महाभारत हो या कर्बला या कारगिल …

kavita
kavita
  • 72 Posts
  • 1055 Comments

एक मैदान था करबला ,
जिसमें यज़ीद ,अहले रसूल लड़े .
एक अधर्मी ,दुसरे धर्म पक्ष में खड़े .
वो था धर्म युद्ध (जेहाद )
जेहाद का अर्थ मारना नहीं ,
सत्य ,न्याय ,इंसानियत पे मर जाना होता है .
करबला में जो सत्य -पथ पर थे खड़े ,
धर्म की राह में अड़े
उन्होंने आत्म बलिदान कर दिया .
मानवता का ऊँचा नाम कर दिया .
तुमने जिहाद शब्द की आड़ लिया
हम जेहाद कर रहे .
तुमने झूठ ,अन्याय ,पाखंड रचा ,
हम सत्य न्याय पर चल रहे
इसलिए जेहाद हम कर रहे .
युद्ध महाभारत हो या करबला या कारगिल ,
हम अपने देश की माटी को
अपने रक्त से सीचेंगे
जेहादी हम हैं ,
तो हम ही जीतेंगे .

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply