Menu
blogid : 10099 postid : 67

कविता जिंदगी की ……..

kavita
kavita
  • 72 Posts
  • 1055 Comments

युवक ही हैं देश की शान

ये बात जब सरकार की समझ में आई

तो उसने युवकों के लिए

विशेष रोज़गार योजना चलाई .

एक महिला ने होकर अत्यंत प्रसन्न

अपने पुत्र से भरवाया

रोज़गार फार्म ,

दिन ,महीने बीत गये

और बीते साल ,

पर आई नहीं कहीं से

कोई भी काल .

वर्षों बाद –

जब आया उसका नम्बर

हो गयी थी उम्र उसकी

निश्चित आयु से ऊपर .

बूढों का भी है ,कुछ

देश पर अधिकार

तो उनको दिया

वर्ध पेंशन उपहार

महिला पुनह हो गयी प्रसन्न ,

और पति से भरवाया

जल्दी से फार्म

पति ने फार्म जमा किया भरकर

और न जाने ,कितने वर्ष  लगाये

दफ्तर के चक्कर ,

और अंत में फिर ,

बैठ गया थककर .

महिला की आँखें

पुनह जगमगाई

क्यों की सरकार ने ,

विधवा पेंशन योजना बनाई

महिला स्वयं ,पहुंच

गयी दफ्तर .

और फार्म जमा करने

लगी भरकर ,

अधिकारी ने उस पर

एक नज़र डाली

गुस्से से चेहरे पे उसके

छा गयी लाली .

बोला –आप लाज नहीं करती हैं ,

सुहागिन होकर ,विधवा

का फार्म  भरती हैं

महिला बोली —-

आप क्रोधित न हों शिरिमान .

मुझे हो गया है ,

इन योजनाओं की गति का ज्ञान .

जब तक आएगा

मेरा नम्बर

मैं इसके योग्य

हो जाउंगी सर …..

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply